हर दिन instagram पर 1 Billion से भी ज्यादा लोग आते है और Instagram पर अपना टाइम बिताते है.
यदि आप भी इन्स्ताग्राम use है और जानना चाहते है की कैसे आप आपके Instagramप्रोफाइल पर अपने followers बड़ा सकते है और एक Instagram influencer बन सकते है.
तो इस ब्लॉग पोस्ट को पड़ते रहिये क्यूंकि इसमें आपको ऐसे टिप्स देने जा रहा हु की यदि आप इन सभी टिप्स को अच्छे से follow करते है तो आप आपकी प्रोफाइल पर 100k से भी ज्यादा followers पा सकते है.
तो जानते है की Instagram Par followers kaise Badhaye 2020.
Instagram Par Followers kaise Badhaye
ये सभी टिप्स बहुत ही काम की टिप्स है और ये मैंने कई बड़े marketers जैसे की neil patel , Nathan chain की मदद से सीखी है और यदि आप इन्हें फॉलो करते है तो आपको बहुत अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेगे .
तो चलिए जानते है हमारी सभी टिप्स के बारे में.
1-Optimize Your Instagram Profile
जब भी कोई आपकी प्रोफाइल पर आता है और उसे आपकी प्रोफाइल अच्छी नहीं लगती तो बो आपकी प्रोफाइल से बापिस चला जायेगा.
इसके लिए आपको आपकी प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ रखना है और आपकी प्रोफाइल दिखने भी बिलकुल क्लीन और एक थीम पर आधारित होनी चाहिए .
आप आपकी प्रोफाइल को optimize करने के लिए निचे दिए गए स्टेप follow कर सकते है .
- आपके username को आपको बिलकुल क्लीन रखना है जैसे की आपका नाम यदि ritik Namdev है. तो आपका यूजरनाम होना चाहिए ritiknamdev ना कि ritik_namdev या फिर Ritiknamdev123.
- आपका यदि कोई बिज़नस है तो आप आपकी प्रोफाइल में keyword भी add कर सकते है जैसे की Fitnessclub , meditationqueen आप ऐसे ही आपके keyword को आपकी प्रोफाइल में ऐड कर सकते है.
- आप आपकी प्रोफाइल पर stories हमेशा शेयर कीजिये जिससे की आपके प्रोफाइल फोटे पर एक round circle आ जाता है और बो लोगो के अट्रेक्ट भी करता है.
- आपकी प्रोफाइल पर क्लीन discription लिखे और उसमे साथ ही आप एमोज़ी भी ऐड करे.
- आप आपके प्रोफाइल पर एक थीम को यूज़ करे और इसके लिए आप later.com टूल की भी मदद ले सकते है और आपकी पोस्ट को पब्लिश करने से पहले ही देख सकते है की आपी प्रोफाइल कैसे दिखेगी .
2-Get Business Account
यह हमारी पहली टिप है जिसमे की आपको आपकी प्रोफाइल को बिज़नस अकाउंट में चंगे करना है.
जब आप आपकी प्रोफाइल को बिज़नस अकाउंट में चंगे कर लेते है तो आपके instagram profile पर alalytics का आप्शन on हो जाता है.
जिसकी मदद से आप देख सकते है की बह कोण सा कंटेंट है जो की आपके followers को पसंद आ रहा है और यदि आप बही कंटेंट उनको देंगे तो आपके फोल्लोवेर्स बहुत तेजी से बडेगे.
आपको बिज़नस अकाउंट को ओं करने के लिए .
3-Use Instagram stories
Instagram एक बहुत ही अच्छा जरिया है जिसकी मदद से आप आपके followers के साथ अच्छे से connect हो पते है .
क्यूंकि इन्स्ताग्राम stories का आप्शन इन्स्ताग्राम app के सबसे होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर आता है और जब आप नयी स्टोरीज डालते है तो बो आपके सभी followers के पास पहुच जाती है.
यदि आपकी stories लोगो को पसंद आती है तो instagram आपकी स्टोरीज को Explore सेक्शन में भी दिखाना चालू कर देता है जिससे आपके पास बहुत से followers आ सकते है
4-Follow Un-follow Method
बहुत से लोग बोलेगे की यह एक सही ट्रिक नहीं है पर ऐसा नहीं है यह एक बहुत अच्छा तरीका है एक नए अकाउंट पर फोल्लोवेर्स पाने का .
इसके लिए आपको सबसे पहले बहुत से लोगो फॉलो करना होता है और जब को आपको फॉलो करने लगते है तो आपको उनको unfollow कर देना है .
इसकी मदद से यदि आप हर दिन 100 से 200 logo follow करते है और उनमे से आपको सिर्फ 20 प्रतिशत लोग बापिस फॉलो करते है तो आपके हर दिन लगभग 20 से 50 followers बढ़ेगे और यदि आप इसे एक महीने तक करते है तो आपकी प्रोफाइल पर लघ्बग 1000 से 2000 followers आसानी से आ जायेगे .
5-Join Instagram Engagement Groups
जब आपके पास 1000 से 2000 Followers आ जाते है तो आप Instagram Engagement group join कर सकते है जिसमे आपको बहुत से ऐसे followers मिल सकते है .
इनमे होता ये है की आप इन ग्रुप्स में जुड़ते है और फिर इन ग्रुप में जो बाकि लोग होते है बो आपके पोस्ट लिखे करते है और कमेंट करते है.
ऐसा ही आपको दुसरो के साथ भी करना होता है जिससे आपकी फोटो पर यदि जयादा लाइक्स और कमेंट आते है तो आपकी पोस्ट वायरल हो सकती है जिससे की आपको बहुत से followers मिल सकते है.
इस ट्रिक की मदद से आपके followers 5000 से 10000तक बबढ़ सकते है.
6-Shout For Shout
यह एक बहुत ही अच्छी stratgy है यदि आपके 5000 से 10000 followers है क्यूंकि इसकी मदद से आप आपके बहुत ज्यादा followers बड़ा सकते है .
इस technique को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले kik app को आपके मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करना है और उसकी मदद से आपको ऐसे instagram हैंडल सर्च करने है जिनके लगभग आपके ही जितने फोल्लोवेर्स है.
फिर आपको उनको डीएम करना है और उनके साथ shout out करने के लिए बोलना है और यदि बो इसके लिए मान जाते है तो आप उनके साथ shout out कर सकते है .
shout out करने के लिए आपको आपके instagram प्रोफाइल पर दुसरे के साथ कंटेट डालना है जिसमे आपको उनको आपके पोस्ट में टैग करना है और ऐसा ही बो भी अपनी प्रोफाइल में करेंगे और आपको टैग करेंगे .
इसकी मदद से आप बहुत अच्छे followers बड़ा सकते है .
कभी कभी कोई बड़े अकाउंट आपके साथ shout out करने के लिए पैसे भी लेते है तो यदि आपके पास पैसे है तो भी आप उनके साथ shout out कर सकते है .
7– Go Live ON Instagram
instagram पर आप यदि लाइव जाते है तो instagram आपके प्रोफाइल एक boost देता है जिसकी मदद से आपकी प्रोफाइल बहुत से लोगो के पास जाती है और जब बो आपकी प्रोफाइल को देखते है तो आपके followers बढना शुरू हो जाता है .
आप इस फीचर में आपके followers के साथ लाइव बात भी कर सकते है तो इससे आपके followers और आपके बीच में अच्छे relation बनना शुरू हो जाते है .
आप आपके followers या फिर किसी दुसरे बड़े influencer के साथ लाइव जा सकते है जिससे भी आपके followers बदने लगते है.
8– Re post Others Content
Instagram पर आपको ऐसे बहुत से विडियो या पोस्ट दिखते है जो की सचमे बहुत अच्छे होते है और लोगो को पसंद भी आते है तो आप इसका फायदा उठा सकते है और वायरल विडियो को repost कर सकते है और
बहुत बार ऐसा होता है को विडियो वायरल हो जाती है जिससे बहुत से लोग आपकी प्रोफाइल पर आते है और आपको फॉलो करना शुरू कर देते है .
9-Find and use Best Hastag
आपको पोस्ट करते समय हमेशा आपकी पोस्ट में hastags का यूज़ करना है और आपको आपके niche से जुड़े hastags ही use करने है.
आपको हमेशा आपकी पोस्ट के साथ 30 hastags use करने है और आपको उन hastags में से 10 बहुत छोटे hastgs फिर उनसे बड़े hastags और फिर सबसे बड़े hastags लिखने है.
जिससे की आपकी पोस्ट उन hastags पर रैंक होनी शुरू हो जाएगी और जब भी कोई उस hastags को सर्च करेगा तो उसे आपकी पोस्ट दिखाई देगी.
यदि उसे आपकी पोस्ट पसंद ऑटो है तो बो आपको follow करना शुरू कर देगा .
10-Host a Giveaway
यह एक ऐसे टिप है जिसकी मदद से आप सिर्फ 100k नहीं बल्कि 1 million followers तक पा सकते है.
इस टिप को उसे करने के लिए आपको लोगो को कुछ देना होता है और बो कुछ भी हो सकता है जैसे की कोई प्रोडक्ट या फिर कैश या फिर एक डिनर ऐसे कुछ भी आप उस giveaway म पार्ट लेने बाले लोगो को दे सकते है.
Contest में आपको एक पोस्ट करनी है जिसमे आपके लिखना होता है की आपको हमारे अकाउंट को फॉलो करना है और कमेंट करना है और किसी एक ब्यक्ति को टैग करना है .
आप ऐसा कुछ भी कह सकते है और इसके बदले में आप उनको एक प्रोडक्ट देगे .
इस तरह से बहुर से लोग आपको फॉलो करना शुरू कर देंगे और आसानी से followers बड़ा लेगे .
ये भी पढ़े.
Conclusion
तो ये थो बो सभी टिप्स जिनकी मदद से आप आपके इन्स्ताग्राम अकाउंट पर 100k से भी ज्यादा followers पा सकते है.
अभी आपका काम है की इन सभी टिप्स को आप एक पेपर पर लिख लीजिये और इसे आपके प्रोफाइल पर स्टेप by step फॉलो करना सुरु कर दिजिये.
आपक्को ये पोस्ट कैसे लगी आप कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताये और यदि आपको कोई भी सवाल पूछना है तो भी आप कमेंट में मुझसे पुच सकते है में आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूँगा,
वास्तव में बहुत काम की टिप्स है और यदि आप इन्हें फॉलो करते है तो आपको वास्तव में बहुत अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेगे
thankyou Nisha
Accha article likha hai aapne Thanks
Bahut accha article likha hai aapne